भिलाई। सीएम भूपेश बघेल इन दिनों सूरजपुर जिले में आमजनता से भेंट मुलाकात कर समस्या सुन रहे हैं और आन द स्पॉट उसका निराकरण भी कर रहे हैं। इस दौरान आवर्ती चराई एवं गौठान निर्माण में उदासीनता बरतने पर मुख्यमंत्री ने बड़ी कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री ने डीएफओ सहित तीन लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने डीएफओ मनीष कश्यप, पूर्व प्रभारी डीएफओ बीएस भगत को गम्भीर लापरवाही करने पर रेंजर को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम बघेल ने यह कार्रवाई गोविंदपुर के ग्रामीणों के शिकायत पर की। बताया जा रहा है राज्य शासन की फ़्लैगशिप परियोजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही की गई है।