दुर्ग के कुथरेल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर उद्घाटन महोत्सव का भव्य आयोजन… आकर्षक शोभायात्रा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

अजय देशमुख, कुथरेल, दुर्ग। दुर्ग के कुथरेल ग्राम की पावन धरा पर इस बार द्वितीय वर्ष आयोजित होने जा रहे श्रीराम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्धघाटन महोत्सव। कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा, दीपयज्ञ, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, महाप्रसादी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।

शोभायात्रा में क्या होगा?
शोभायात्रा में भक्तगण श्रीराम की झांकियों के साथ भव्य रूप से भाग लेंगे, जो पूरे गाँव में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बनाएगी।

कलश यात्रा में कितने लोग शामिल होंगे और क्या खास होगा?
कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी, जो घरों से कलश लेकर मंदिर की ओर जाएंगी। यह यात्रा पूरे गाँव में हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी, जिसमें धार्मिक अनुष्ठान और पूजा होगी।

कुथरेल गाँव में मंदिर महोत्सव का आयोजन
यह महोत्सव द्वितीय वर्ष मनाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर समर्पण और श्रद्धा का माहौल रहेगा।

दीपयज्ञ और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
महोत्सव के दौरान दीपयज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोग मिलकर दीप जलाएंगे। साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा, जिसमें श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान हनुमान की महिमा का गान करेंगे।

आयोजनकर्ताओं और बालिकाओं की प्रतिक्रियाएँ
आयोजनकर्ता इस महोत्सव को लेकर बहुत उत्साहित हैं। नन्ही-नन्ही बालिकाएं भी इस अवसर पर धार्मिक संस्कारों से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेकर महोत्सव की गरिमा बढ़ाएंगी।

महाप्रसादी और भंडारा में क्या खास मिलेगा?
इस बार महाप्रसादी और भंडारे में विशेष पकवानों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु इस अवसर पर प्रसाद का लाभ उठाकर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देंगे।

राम मंदिर उद्घाटन महोत्सव का उद्देश्य
राम मंदिर उद्घाटन महोत्सव का उद्देश्य धार्मिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना और लोगों में धार्मिक विश्वास और समर्पण को बढ़ावा देना है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
रात को भव्य छत्तीसगढ़ी लोककला मंच पर “रंग झरोखा” नाटक का मंचन होगा, जिसे दुष्यंत हरमुख ने लिखा है और रिंकी देवांगन ने प्रस्तुत किया है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक कला से परिचित कराएगा। इस भव्य आयोजन से पूरा कुथरेल गाँव धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रकट करेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पहले चरण में BJP...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में BJP ने शानदार प्रदर्शन किया है। कई जिलों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने...

चुनाव ड्यूटी में बरती लापरवाही… 3 प्रधान पाठक और...

दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन कार्य मे कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951...

भिलाई नगर निगम की महापौर परिषद बैठक में कई...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल एवं उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक...

छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट और CEGIS और TRI के बीच MoU:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ एमओयू किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सुशासन एवं अभिसरण विभाग ने...

ट्रेंडिंग