एक बार फिर NEET एग्जाम चर्चा में: परीक्षा के दौरान छात्राओं के ब्रा और पेंटी तक किए गए चेक… लड़कियां खुले में कपड़े बदलने पर हुई मजबूर… स्टूडेंट से जबरन उतरवाई ब्रा, बिना इनर वियर के छात्रा ने दी एग्जाम, जानिए- कैसे ट्वीट से मची सनसनी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बार फिर से विवादों में है। पिछले साल की तरह इस साल भी एजेंसी पर गंभीर आरोप लगा है। नीट परीक्षा 2023 के दौरान कई राज्यों से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एनटीए ने 7 मई को 2 मिलियन से अधिक उम्मीदवारों के लिए 4,000 से अधिक केंद्रों पर स्नातक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2023 आयोजित की थी। इस एग्जाम के दौरान कुछ सेंटर पर लड़कियों के ब्रा और पेंटी तक चेक किए गए। चलिए जानते हैं पूरे मामल के बारे में।

जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्राओं को ड्रेस बदलने के लिए कहा गया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ छात्राओं ने यह आरोप भी लगाया कि परीक्षा केंद्र में उनकी ब्रा उतरवाई गई, जबकि कुछ के कपड़ों के अंदर हाथ डालकर ब्रा की स्ट्रिप चेक की गई। इसके अलावा कुछ छात्रों की इनरवियर को भी चेक किया गया। इस मामले को लेकर अभिभावकों ने एनटीए से शिकायत भी की है।

खुले में बदलने पड़े कपड़े
कुछ छात्राएं परीक्षा केंद्र पर जींस पहनकर चली गई थीं, लेकिन उसकी उन्हें इजाजत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपनी मां की लेगिंग से उसे बदल लिया। इसके लिए उनको खुले में ही कपड़े चेंज करने पड़े। कुछ जगहों पर तो परिजनों ने घेरा बनाया, तब जाकर उनकी बेटियों ने कपड़े बदले। सिर्फ यही नहीं, बंगाल के हिंदमोटर में स्थित एचएमसी एजुकेशन सेंटर पर केंद्र में छात्रों को भी पैंट बदलने या अंदर पहने गए कपड़े को खोलकर दिखाने को कहा गया। इसकी शिकायत भी एनटीए से की है।

इस मामले पर एचएमसी एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल सोनीता रॉय ने कहा कि जो छात्र जेब वाली पैंट पहनकर आए थे, उन्हें कपड़े बदलने को कहा गया क्योंकि वह नियमों के खिलाफ था।

सीसीटीवी फुटेज किया जाएगा चेक
इतना कुछ होने पर भी एनटीए के अधिकारी ने इन घटनाओं से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड का पालन करने वालों को कपड़े बदलने के निर्देश दिए गए थे। शिकायत के आधार पर परीक्षा केंद्र से सीसीटीवी मांगा गया है।

नीट परीक्षा में ड्रेसकोड छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आना मना होता है, पर कई बार नीट परीक्षा से पहले महिलाओं के ड्रेस कोड से जुड़ी हुई कोई ना कोई ऐसी घटना सामने आ जाती है। पिछले साल भी केरल में नीट एग्जाम के दौरान लड़कियों से जबरन इनरवियर उतरवाने की घटना सामने आई थी।

तमिलनाडु के एक एग्जाम सेंटर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) देने पहुंची एक छात्रा से ब्रा उतरवाने का मामला सामने आया है। सुरक्षा जांच के दौरान ब्रा हुक मेटल डिटेक्टर मशीन से टकराने पर आवाज आने लगी, जिसके बाद छात्रा से ब्रा उतरावा लिया गया। एक पत्रकार इसका खुलासा किया। पत्रकार के ट्वीट से सनसनी फैल गई। लड़की ने नाम नहीं छापने की शर्त पर महिला पत्रकार से आपबीती सुनाई।

पत्रकार के मुताबिक, जब उसने पीड़ित लड़की को देखा तो वह एक कोने में गले से किताब लगाए उदास बैठी थी। छात्रा को मायसू बैठा देख पत्रकार ने उससे पूछा सब ठीक है? तो उसने भारी मन से कहा हां.. जब महिला पत्रकार ने उससे दोबारा पूछा तो वह शर्मिंदगी से बोली कि परीक्षा के दौरान उसे ब्रा उतारवा लिया गया। कथित तौर पर उसे परीक्षा देते समय ब्रा नहीं पहनने के लिए कहा गया। पत्राकर ने उसे अपना शॉल दिया और उसे अपने ऊपर रखने का आग्रह किया, लेकिन लड़की ने रखने से मना कर दिया और कहा कि उसका भाई उसे लेने आ रहा है। इस दौरान पत्रकार ने उसके साथ बैठकर बातचीत की। फिर पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटनाक्रम का जिक्र किया।

‘ब्रा पहनने की अनुमति है या नहीं’- पत्रकार
महिला पत्रकार के इस ट्वीट के बाद बवाल खड़ा हो गया। इसके लिए महिला पत्रकार की आलोचनाएं भी हुई। जिसके बाद उसने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। महिला पत्रकार ने बाद में बताया कि परीक्षा देने आई ज्यादातर लड़कियां इनर वीयर नहीं पहनी हुई थी। ट्रोलर्स होने पर महिला पत्रकार ने ट्वीट किया, ‘जो लोग मुझसे अश्लील सवाल पूछ रहे हैं उन्हें परीक्षा बोर्ड से पूछना चाहिए कि ब्रा पहनने की अनुमति है या नहीं.’

शिक्षा मंत्री ने की निंदा
शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने इस तरह के मामले की निंदा की और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री स्टालिन इस तरह की गतिविधियों की घोर निंदा कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट किया ‘आप जानते हैं कि NEET कौन आयोजित करता है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इस तरह की घटना की निंदा कर चुके हैं, जिस तरह से निरीक्षकों ने हर छात्र की हेयर पिन और ड्रेस उतार कर जांच की है। यह बेहद निंदनीय है’

खबरें और भी हैं...
संबंधित

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

ट्रेंडिंग