कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कई दिनों से लगातार हादसे होते जा रहे है। दो दिन पहले भी कोरबा में तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आज भी जिले के तुमान-सक्ती मार्ग पर ग्राम ढोढातराई के पास बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ने एक युवक की जान ले ली। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है। युवक प्रहलाद धोबी (22 वर्ष) आज तड़के 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। इधर हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया है।
सूचना पर उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रहलाद धोबी तुमान का रहने वाला था। वो कॉलेज का छात्र है। हर दिन की तरह आज सुबह भी वो अपने दो दोस्तों सुरेंद्र कंवर और अमित कंवर के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था।
प्रहलाद अपने दोस्तों के साथ पुलिस भर्ती की भी तैयारी कर रहा था, इसलिए रोज रनिंग प्रैक्टिस करता था, ताकि फिजिकल परीक्षा में पास हो सके। आज भी तीनों दोस्त दौड़ लगा रहे थे। दोनों दोस्त आगे थे और सबसे पीछे प्रहलाद दौड़ रहा था। इसी दौरान गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर ढोढातराई मोड़ के पास पीछे से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 11 ए एस 3970 ने प्रहलाद को अपनी चपेट में ले लिया।
सड़क हादसे में युवक को सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो रहा था, लेकिन प्रहलाद के दोस्तों सुरेंद्र और अमित ने अन्य राहगीरों की मदद से उसे पकड़ा। लोगों ने डायल 112 और उरगा थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। इधर लगातार हो रहे हादसों से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है।
लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उरगा थाने में पदस्थ ASI बलीराम निराला ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां वाहन को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया है।
ASI बलीराम निराला ने बताया कि मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि 20 हजार रुपए दी गई है। वाहन चालक मौका देखकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक प्रहलाद धोबी के दोस्त सुरेंद्र कंवर को भी मामूली चोट आई है।