दुर्ग। दुर्ग के अहिवारा बस स्टैंड में आदिवासी गोड़ समाज और नगरवासियों ने नगरपालिका के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और कुछ पार्षदों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। प्रदर्शन के दौरान, समाज के प्रमुख नेताओं ने नगरपालिका के भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया, जिसमें अवैध वसूली, योजनाओं में भेदभाव और जनकल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन न होने जैसी गंभीर समस्याएँ शामिल थीं। धरना प्रदर्शन के बाद, प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया और नगरपालिका का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया।

आदिवासी गोड़ समाज ने कई प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें अहिवारा शिशु मंदिर के पास आदिवासी भवन का निर्माण, आवास योजना में भेदभाव और नगरपालिका में अवैध वसूली शामिल थीं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और दुर्ग कलेक्टर को भी अवगत कराया है। यदि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तो गोड़ आदिवासी समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में आदिवासी गोड़ समाज के अनेक पदाधिकारी और नगर के नागरिक उपस्थित थे, जिनमें धमधा ब्लॉक अध्यक्ष पुराणिक नेताम, हिंगना डीह के अध्यक्ष अगार सिंह नेताम, और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। इस प्रदर्शन ने स्पष्ट कर दिया कि नगरवासियों को उनके अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प है और वे अपने मुद्दों को लेकर गंभीर हैं। प्रदर्शनकारी जनता ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि अहिवारा क्षेत्र में भ्रस्टाचार और अन्य मुद्दों का समाधान किया जा सके।

जानिए इनकी मांग :-
- अहिवारा आदिवासी गोड़ समाज के लिए आज से कुछ वर्ष पूर्व अहिवारा शिशु मंदिर के बगल में आदिवासी गोड़ समाज के लिए भूमि संरक्षित रखी गयी थी। जिस पर पार्षद भगवान दास के द्वारा समाज के व्यक्तियों को बुलाकर हमारे आराध्य बूढ़ादेव का बोर्ड सामजिक भवन बनाने के लिए भूमिपूजन करके विधिवत स्थापित किया गया था। एवं तद्पश्चात उक्त भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता के लिए समाज के द्वारा एक आवेदन एवं पार्षद भगवान दास के द्वारा अपने लेटर हेड में एक आवेदन नगर पालिका अध्यक्ष महोदय को सामुदायिक भवन निर्माण में आर्थिक सहायता देने के लिए दिया गया था जिसके बाद अध्यक्ष महोदय ने भवन के लिए ३ लाख रुपये की राशि अपने अध्यक्ष निधि के मद से देने की घोषणा करि गयी थी एवं इस सबंध में उनके द्वारा मुख्यनगरपालिका अधिकारी को भी लिखित में सुचना दी गयी थी। जिसके बाद कुछ साल बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण नहीं हो पाया। एवं आज से कुछ ६ माह पूर्व लोकसभा चुनाव के समय उक्त स्थान पर हमारे आराध्य का बोर्ड उखाड़ कर नाली में निजी कब्जा करने वालो के द्वारा फेंक दिया गया था और उस स्थान पर लम्बी बड़ी बॉउंड्री वाल कड़ी कर दी गए थी जब इस सबंध में पतासाजी करि गयी तो वंहा पर दो भाग जिसमे सामने भाग वार्ड पार्षद ०५ के रिश्तेदार अरविन्द अग्रवाल एवं पिछले भाग में भगवान दास के द्वारा ही अपना निजी निर्माण कार्य कराया जाने की जानकारी प्राप्त हुई। इस सबंध में अध्यक्ष महोदय और नगरपालिका मुख्याधिकारी के द्वारा शिकायत करने के बाद भी मौन धारण क्र लिया गया। जिसमे आराध्य के बोर्ड को हटाकर नाली में फेंकने के घृणित कार्य से हमारी भावनाये आहात हुई है, जिसके सबंध में उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को भी अवगत कराया गया एवं जनदर्शन में दुर्ग कलेक्टर को भी आवेदन दिया गया जिसके बाद अहिवारा तहसीलदार के द्वारा प्रकरण बनने के बाद भी इस विषय को कई माह बीत जाने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया गया है। आपसे मांग है की इस विषय को संज्ञान में लेते हुए आप दोषियों पर तत्काल में कार्यवाही कराये।
- पालिका में हर छोटे मोटे कार्य के लिए आम जनता से घूसखोरी करि जाती है जिस पर भी कोई उचित कर्यवाही नहीं किया जाता है।
- आवास योजना में जरूरमंद हितग्राहियों के नाम भ्रस्टाचारी ठेकेदारों एवं जनप्रतिनिधियों के कारण नही आता है एवं नेताओ के करीबी लोगों के एवं ठेकेदारों द्वारा दिए गए लिस्ट के ही नाम को प्राथमिकता दी जाती है।
- आवास योजना में आम जनता के क़िस्त का भुगतान नही किया जाता है व लम्बे समय से क़िस्त रोके रख कर आम जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
- आवास योजना में आम जन मानस की क़िस्त का भुगतान समय पर न कर चुनिंदा ठेकेदार के पालिका अध्यक्ष , मुख्यनगरपालिका अधिकारी एवं इंजिनियर के द्वारा आपसी आर्थिक स्वार्थ के लिए साठगांठ कर के ठेकेदार द्वारा अपने लोगो की लिस्ट दी जाती है जिस पर ही पैसे की क़िस्त डलवाई जाती है।
- आवास योजना में नाम डलवाने और क़िस्त का भुगतान करने के लिए अधिकारियों द्वारा आम गरीब जनता से भी अवैध वसूली करि जाती है।
- लंबे समय से आवासीय पट्टा की मांग करने के बाद भी जरूरतमंद लोगों को पट्टा नही दिया गया है और पैसे लेकर पालिका के नेताओ एवं अधिकारियो के द्वारा आपसी लोगो को ही पट्टा वितरण किया गया है।
- मकान निर्माण के लिए NOC देने के लिए भी नगरपालिका अधिकारी व् नेता आम जन मानस से अवैध वसूली करते है पैसे नहीं देने पर NOC के लिए घुमाया जाता है।
- आम जन मानस के राशन कार्ड बनाने को लेकर उन्हें परेशान किया जाता है और शासकीय योजनाओं से भी आम जनमानस को वंचित रखा जाता है।
- जरूरतमंद आम गरीब जनता को पेंशन योजना जैसे योजनाओ में नाम जोड़ने को लेकर भी उन्हें वंचित रखा जाता है व् इनसे पैसे की डिमांड करि जाती है।
- गंदे पानी से नगर में फैले डायरिया से आम जनता की मौतो को भी दबाया गया है इसकी जाँच करि जानी चाहिए एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
- नगर पालिका क्षेत्र में हुए सभी रोड, नाली, भवन जैसे अन्य घटिया निर्माण कार्य की जांच कर के उचित कार्यवाही कराये।
- रोड, नाली, पानी, स्वास्थ्य, एवं शिक्षा की समस्या पर नगरीय प्रशासन गंभीर नहीं है।
- अहिवारा क्षेत्र में बड़ा शासकीय हॉस्पिटल होने के बाद भी डॉक्टरों की कमी रहती है और अहिवारा की जनता को बेहतर उपचार नही मिल पता है।
- अहिवारा गौठान में हुए भ्रस्टाचार की जाँच करि जानी चाहिए, गौ माता के आवास गौठान में भाजपा के नेता द्वारा आग लगा गया था ऐसे असामाजिक व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। गो माता को बेसहारा करने के कारण नगर में बढ़ रही सड़क दुर्घटना के सबंध में उचित कदम उठाया जाना चाहिए।
- करोड़ो के स्ट्रीट लाइट माह भर में खराब, घटिया लाइट और निर्माण की जांच।
- अहिवारा में यातायात व्यवस्था एवं भारी वाहनों की आवाजाही और चौक चौराहों में अवैध पार्किंग स्थल बनाये जाने की जाँच।
- सरकारी सम्पति का दुरूपयोग करके निजी लाभ लेने के सबंध में, सरकारी ट्रेक्टर वहां का नेताओ द्वारा अपने निजी लाभ में प्रयोग किया जाना भाजपा के नेता को खुद नगर के जागरूक लोगो ने पालिका के ट्रेक्टर को उनके खेत में जोताई करते हुए पकड़ा गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं करि गई।
- नेताओ द्वारा आपसी लोगो को फायदा देने के लिए रोड, नाली और गाली में अवैध कब्जा दिया गया है।
- शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा कर के आपसी लाभ लेके तथाकथित नेताओ के द्वारा अपने खास मित्रो को फायदा पहुचाया गया है इसकी जाँच करि जाए।
- नगर में सफाई व्यवस्था कभी नहीं होती नाली गली रोड की सफाई समय पर नहीं होना।
- जल टेक्स को पूरा वसूलना और उसकी पूर्ति कम करना।
- पालिका के टेंडर में जनप्रतिनिधि नेताओ के द्वारा ही आपसी सांठ गांठ करके ठेका लेना और उनके घटिया निर्माण कार्य की जांच नही करना।
- अहिवारा बस स्टैंड की दुकान की अवैध तरीके से की गई नीलामी और नीलामी में जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही बोली में भाग लेकर नियम विरुद्ध बोली लगाना, बस स्टैंड में अतिक्रमण से पीड़ित लोगों को प्राथमिकता न देकर अपने राजनीतिक मित्रो को दुकान दिलाना।
- नगरपालिका CMO एवं इंजिनियर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए एवं पालिका में सालो से जमे अधिकारी एवं कर्मचारी लोगो को स्थानांतरित किया जाए।
जैसे अन्य कई ऐसे गंभीर मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव जी साय के नाम अहिवारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कहा गया कि इन विषयो पर जल्द से जल्द उचित कड़ी कार्यवाही करि जाए अन्यथा, गोड़ आदिवासी समाज इस से उग्र आंदोलन करेगा।

आज के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आदिवासी के गोड़ समाज धमधा ब्लॉक अध्यक्ष पुराणिक नेताम,हिंगना डीह परिक्षेत्र के अध्यक्ष अगार सिंह नेताम, उपाध्यक्ष बंशीलाल ठाकुर,कोसाध्यक्ष चंद्र कुमार,सह सचिव दिनेश ठाकुर,महेंद्र धुर्वे,मुन्ना ठाकुर,दुलार ठाकुर,मोहित, राजेन्द्रठाकुर,नीरा ठाकुर,मालती ठाकुर,नेहा ठाकुर,रेखा,बीना ठाकुर,जानकी ठाकुर,मीना ठाकूर,मधु सकुर,हमीन ठाकूर,जानकी बाई, लक्ष्मी ठाकर,तारा कुर,कल्पना ठाकुर,उत्तम गकुर,रेणु,तामेखरी ठकुर,दुलारी प्राकुर एवं अहिवारा युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह, पूर्व एल्डरमेन अभिषेक गिरी,पूर्व पार्षद अशोक साहू, कांग्रेस नेता विजय साहू,बजरंग दल से अंशु सिंह,अमित, क्रांतिसेना से कौशलसाहू,धर्मेंद्रसाहू,आशुतोष साहू,मोनू जैन,अमर शर्मा,विमल सोनी,राजेश यादव,गणेश जायसवाल,आशिष देवांगन,मुकेश देवांगन,आनंद देशमुख,लोकेंद्र यादव,लक्षमण धीवर जैसे और अन्य भी नगर के आदिवासी गोड़ समाज एवं नगर वासी उपस्थित थे।