दो बाइक की आपस में हो गई भिड़त… सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचला
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसा का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार के कोतवाली थानाक्षेत्र आज सुबह दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सड़क पर गिरे एक युवक को पीछे से आ रहा ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं सड़क किनारे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां उनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिटकुली के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों में दो-दो लोग बैठे थे। इस दुर्घटना में दोनों बाइकों में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक एक युवक को कुचलते हुए भाग निकला। चीख-पुकार सुनते ही आसपास और राहगीर दौड़े और घायलों को सड़क किनारे किया और तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पहुंची। कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी है और अज्ञात ट्रक की तलाश कर रही। मृतक का नाम नरोत्तम साहू ग्राम देव किनारी, बिल्हा, जिला बिलासपुर निवासी बताया जा रहा है।