CG – प्री B.Ed और D.El.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू: इस तारीख को होगी परीक्षा… छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज, नहीं देनी होगी एग्जाम फीस

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा प्री बी.एड. (Pre B.Ed.) और प्री डी.एल.एड. (Pre D.El.Ed.) वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 28 मार्च 2025 से कर दी गई है। इस साल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथियों और एडमिट कार्ड को लेकर व्यापमं ने पूरी जानकारी साझा की है।

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

  • शुरुआत: 28 मार्च 2025
  • अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे तक
  • फॉर्म में संशोधन (कर्रेक्शन विंडो): 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025, शाम 5:00 बजे तक परीक्षा की संभावित तारीख 22 मई तय की गई है

परीक्षा तिथि और समय

  • संभावित परीक्षा तिथि: 22 मई 2025
  • प्री B.Ed: सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक
  • प्री D.El.Ed: दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तक

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 14 मई 2025

परीक्षा केंद्र: छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में होंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों को राहत दी है। सरकार के आदेशानुसार, इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे हजारों छात्रों को आर्थिक रूप से फायदा होगा।

उम्मीदवार व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखें और निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा करें।

Exit mobile version