दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने का जमकर विरोध हो रहा है।छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया नेता जो राष्ट्रीय पार्टी में हैं और बिहार के तिहार 22 मार्च को शामिल हो रहे हैं उनके विरोध में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने काले वस्त्र एवं चेहरे में कालिक पोत कर विरोध प्रदर्शन कर दुर्ग sdm को ज्ञापन सौंपा।

पूरन साहू ने कहा छत्तीसगढ़िया नेताओ की वजह से छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया लोगो का अस्तित्व ख़तरे में हैं। इन नेताओं की वजह से आज छत्तीसगढ़ का जल, जंगल, जमीन एवं रोजगार छत्तीसगढ़ीयो के हाथ से निकल गया। दूसरे राज्य के नेताओ के अंदर क्षेत्रीयवाद होता हैं एवं अपने राज्य और राज्यों के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के नेता पार्टी पुत्र होते हैं। ये वो छत्तीसगढ़िया नेता है, जो अपने ही छत्तीसगढ़िया लोगो के पीट में छुरा घोपने का काम करते हैं।छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अब छत्तीसगढ़ के जनता ऐसे बेहरुपीये नेताओ से सावधान रहें।