भिलाई। ये खबर उन भिलाइयंस के लिए है जो रोज पावर हाउस ब्रिज से आना-जाना करते हैं। ये खबर उनके लिए भी है जो अक्सर इस रूट का यूज करते हैं। आज और कल पावर हाउस ब्रिज को बंद रखा जाएगा। पुलिस प्रशासन यह निर्णय पावर हाउस के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज में गडर लॉन्चिंग के के चलते लिया गया है।
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, निरीक्षक विजय ठाकुर, रॉयल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर बीएल देवांगन ने इसे लेकर मंगलवार को यहां का निरीक्षण किया।
डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को पावर हाउस ओवर ब्रिज में नंदिनी रोड से सेक्टर की ओर और सेक्टर से नंदिनी रोड की ओर गडर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान यहां का रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। राहगीरों से अपील की गई है कि वह दो दिन ओवर ब्रिज की जगह अंडर ब्रिज से आने-जाना करें।
निर्माण के दौरान ओवर ब्रिज के दोनों ओर हाईट गेज लगाया जाएगा। जिस कारण पावर हाउस ओवर ब्रिज से आने वाले छह महीने तक पांच मीटर से या उससे अधिक ऊंचे वाहन नहीं निकल पाएंगे। इन वाहनों को यहां प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसके अलावा नंदिनी रोड से सेक्टर की ओर और सेक्टर से नंदिनी रोड की ओर आने-जाने वाले वाहन पावर हाउस अंडर ब्रिज का उपयोग कर सकते हैं।