दुर्ग। दुर्ग के महाराजा चौक में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गिट्टी से भरी ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे शख्स के मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था की व्यक्ति का भेजा तक बाहर आ गया है और चेहरा बुरी तरीके से डैमेज हो गया है। मृतक की पहचान शुभम, पिता छन्नु , उम्र 28 साल, निवासी बोरसी दुर्ग के रूप में हुई है। ये मामला थाना पदमनाभपुर क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना में युवक की बुरी तरीके से चेहरा कुचला गया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा है। ट्रक क्रमांक CG 07 BX 2347 ने बाइक क्रमांक CG 13 SA 4505 को अपने चपेट में लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार है। आपको बता दें, इस रोड पर ट्रकों की नो एंट्री है फिर भी लोडेड ट्रक यहां से गुजरती है और आए दिन ऐसे हादसे होते है।