छत्तीसगढ़ के नागरिकों को CM भूपेश बघेल का बड़ा गिफ्ट: मितान योजना में जोड़ी गई 10वीं सेवा… अब घर बैठे बनेगा पैन कार्ड; जानिए प्रोसेस

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य के नागरिकों को बड़ा गिफ्ट
  • राज्य के 14 नगर निगम में मिल रहा मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ
  • अब पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के अपने चार साल पूरे होने पर प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। अब नागरिकों को घर बैठे मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत एक नई सुविधा मिलने वाली है। इस योजना से अब आप घर से एक कॉल कर के पैन कार्ड भी बनवा सकते है। आपके बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँच जाएंगे। इस सुविधा के लिए आप टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके अधिक जानकारी ले सकते है।

पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं
सरकार ने इस योजना में 10 वीं सेवा पैन कार्ड पंजीयन और सुधार सेवा को भी जोड़ लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार सुबह इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा- “एक और नई शुरुआत- छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।

ये है प्रोसेस
पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आपका पंजीयन पूरा करेंगे। इसके लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा। तय समय पर आपका पैन कार्ड डाक के जरिये घर तक पहुंच जाएगा अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइये और PAN कार्ड पाइए।’ इस सेवा के लिए आपको फोन नंबर 14545 डायल करना होगा। यहां औपचारिक जानकारी लेने के बाद योजना से जुड़े वॉलंटियर जिन्हें मितान कहा जा रहा है, खुद आपके घर पहुंचेंगे।

14 नगर निगम में मिल रहा है लाभ
इस योजना के जरिए जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, गुमास्ता लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेजों की नकल आदि घर पहुंचाया जाता रहा है। एक नवम्बर से इस योजना में पांच साल तक के बच्चों के आधार पंजीयन को भी शामिल कर लिया गया। सरकार की घोषणा 100 सेवाओं को शामिल करने की है।

Exit mobile version