CG – सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत… परिजनों ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कराया मामला दर्ज

Panchayat secretary died in a road accident

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो दिन पहले पंचायत सचिव की मौत हो गई है। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मामला दर्ज हुआ है। बता दे की परिजनों ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी नाहर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। नाहर कंस्ट्रक्शन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि दंतेवाड़ा से किरंदुल नाहर कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है लेकिन कहीं भी मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा डायवर्सन के नाम पर मिट्टी और गिट्टी फेंक दी गई है जिस पर ही होकर गाड़ियां आवाजाही कर रही है।

डायवर्सन के आसपास संकेतक तक नहीं लगाए गए हैं जिससे यह पता लग सके कि कुछ दूरी पर डायवर्सन है इन्हीं अनियमितताओ को लेकर मृतक पंचायत सचिव राजेंद्र यादव के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।

Exit mobile version