छत्तीसगढ़ से विदा हुए पंडित प्रदीप मिश्रा… दया सिंह ने लिया आशीर्वाद… नवा रायपुर में हो रही थी कथा

भिलाई। नवा रायपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही थी। आज समापन के बाद पंडित जी सिहोर के लिए रवाना हुए। पंडित को विदा करने के लिए बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। जहां आशीर्वाद लेकर पंडित जी को दया ने रवाना किया।