भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में “परीक्षा पर चर्चा” की। इस खास कार्यक्रम में देश भर के स्टूडेंट्स वर्चुअल तरीके से PM मोदी के साथ चर्चा में जुड़े। स्टूडेंट्स और टीचर्स से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखने केएच मेमोरियल स्कूल, जवाहर नगर में ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी। स्कूल परिसर में बड़े पर्दे पर टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने इस कार्यक्रम को देखा। इस कार्यक्रम में पत्रकार यशवंत साहू भी शामिल हुए।
कार्यक्रम को लेकर टीचर्स एवं स्टूडेंट्स काफी उत्साहित थे। स्कूल परिसर में त्यौहार जैसा माहौल था। प्रिंसिपल विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने भी टीचर्स के साथ बैठकर प्रधानमंत्री मोदी की बातों को गंभीरता से सुना। इस दौरान कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री से परीक्षा को लेकर सवाल किए, जिसका प्रधानमंत्री ने बड़े ही सहज सरल रूप में जवाब दिया। उनके हर जवाब पर स्टूडेंट्स ने खूब तालियां बजाई।
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश से जिन 11 स्कूलों को का चयन किया गया था उनमें एक नाम केएच मेमोरियल स्कूल का भी था। यही कारण था कि स्कूल मैनेजमेंट इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित था। टीचर्स एवं स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी ना हो और वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम को अच्छी तरह देख सके और उनकी बातों को समझ सके इसके लिए बड़े पर्दे की व्यवस्था की गई थी। बड़े पर्दे पर मोदी को सुनकर टीचर्स औ स्टूडेंट्स काफी प्रसन्न और उत्साहित दिखे।
लगभग 2 घंटे चले इस कार्यक्रम को स्टूडेंट्स और टीचर्स ने बड़े ही धैर्य से सुना। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात स्टूडेंट्स और टीचर्स ने स्वीकारा कि आज का कार्यक्रम उनके लिए काफी प्रेरणा देने वाला था। उन सब के मन में भी कई प्रश्न थे जिनका जवाब प्रधानमंत्री ने बड़े ही सहज तरीके से दिया। छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से भी प्रधानमंत्री मोदी ने कई जटिल प्रश्नों का आसानी से उत्तर दिया।
“मोदी जी का हर जवाब प्रेरणादायी” : विभा झा
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल एवं सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा ने इस कार्यक्रम को लेकर काफी प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा था कि प्रधानमंत्री हमसे बात कर रहे हैं। लग रहा था जैसे हमारे गार्जन हमसे बात कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम को लेकर पिछले 1 माह से तैयारी चल रही थी। स्टूडेंट्स एवं टीचर्स काफी उत्साहित थे। आज का दिन सभी ने त्योहार के रूप में मनाया।
उन्होंने कहा कि, परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत सारी बातें कहीं। जैसे स्टूडेंट्स को अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा रखना चाहिए और लक्ष्य को फोकस कर आगे बढ़ना चाहिए। टाइम मैनेजमेंट अपने घर पर ही अपनी मां से सीखना चाहिए कि वह कैसे जल्दी सुबह उठकर पूरे परिवार को मैनेज करती है। कुछ स्टूडेंट्स द्वारा नकल कर सफलता प्राप्त किए जाने पर प्रधानमंत्री का स्पष्ट कहना था कि ऐसी सफलता ज्यादा दिन नहीं चलती। जो मेहनत करते हैं और लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं, सफलता उन्हें ही मिलती है।
विभा झा ने बताया कि, मोदी ने आलोचना को लेकर स्पष्ट कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि अपने व्यक्तित्व को सुधारने की जरूरत है। इसी तरह गजट के ज्यादा प्रयोग पर प्रधानमंत्री का कहना था कि इसे हॉबी ना बनाया जाए, इनसे कुछ सीखा जाए। मेडम विभा झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे-छोटे उदाहरण देकर स्टूडेंट्स को बहुत सारी बातें बताई जिन्हें अमल में लाकर स्टूडेंट्स अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा में काफी मदद मिलेगी: पलकपति
12th कॉमर्स की स्टूडेंट पलकपति ने कार्यक्रम को काफी अच्छा बताते हुए कहा कि इससे परीक्षा में सफलता पाने में काफी मदद मिलेगी। इसका पालन कर हम परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। मोदी जी ने कई उदाहरण देकर हमें बताया कि हम अपनी रियल जिंदगी से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं और टाइम मैनेजमेंट कर सकते हैं। नकल करने वालों के बारे में उन्होंने जो कहा वह काफी प्रेरणा देने वाला था। मोदी जी का कहना था कि जितना समय नकल बनाने में लगता है उतना समय यदि गंभीरता से पढ़ा जाए तो परीक्षा के परिणाम कुछ और ही आएंगे।
कार्यक्रम काफी प्रेरणादाई: देविका देवांगन
12th बायो की देविका देवांगन इस कार्यक्रम को देखकर काफी खुश थी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हमें स्मार्टली हार्ड वर्क करने की प्रेरणा दी, जिससे हमारे अंदर एक अलग तरह की ऊर्जा आई। उनकी बातें सुनकर हम नए डायरेक्शन में फोकस कर सकते हैं। परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को कैसे दूर कर सकते हैं इसे मोदी जी ने बड़े ही सरल ढंग से समझाया। हमारे मन में कई प्रश्न थे उन सभी प्रश्नों का आज हमें जवाब मिल गया। परीक्षा की दृष्टि से मोदी जी का यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादाई है।
हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क में फर्क समझाया : अमन द्विवेदी
इलेवंथ कॉमर्स के स्टूडेंट अमन द्विवेदी ने कार्यक्रम को काफी अच्छा बताया। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की जो व्यवस्था की गई थी उसकी काफी प्रशंसा की। उसने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क क्या होता है इन दोनों में फर्क समझाया। घर पर हमारे माता-पिता परिवार को चलाने के लिए किस तरह मैनेजमेंट करते हैं उसका उदाहरण दिया और बड़े सरल तरीके से हमें कई महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब दिया।