- दुर्ग जिले में पटवारी हल्कों में हुआ आंशिक संशोधन
- नये तहसील बनने के बाद बढ़ गये हल्का नंबर, दुर्ग प्रशासन ने जारी किया आदेश
- जिले में दुर्ग, धमधा, पाटन, बोरी एवं भिलाई-3 तहसील को किया गया है पुनर्गठित

दुर्ग। दुर्ग जिले में पटवारी हल्कों में आंशिक संशोधन किया गया है। जिले में नए तहसील बनने के बाद हल्का नंबर बढ़ गए है। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग व छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना अनुसार जिले के तहसील दुर्ग, धमधा, पाटन, बोरी एवं भिलाई-3 को पुनर्गठित किया गया।

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार बीते दिनों तहसील गठन के फलस्वरूप पटवारी हल्कों को पुनर्गठित किया था। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

इसके अंतर्गत दुर्ग तहसील के रिसाली मंडल में वर्तमान पटवारी हल्का नंबर 54, 22 तथा 57 के लिए प्रस्तावित नवीन पटवारी हल्का नंबर क्रमशः 48, 49, 50 है। जिसमें ह.न. 54 के अंतर्गत रूआबांधा, मरोदा, जोरातराई एवं नेवई ग्राम शामिल हैं। ह.न. 22 के अंतर्गत रिसाली तथा 57 के अंतर्गत ग्राम डुंडेरा शामिल है।

इसी क्रम में तहसील एवं मंडल भिलाई-3 में वर्तमान प.ह.न. 1 हेतु प्रस्तावित ह.न. 4 है। जिसमे पुरैना ग्राम सम्मिलित है। पाटन के अम्लेश्वर मंडल में ह.न. 58 एवं 5 हेतु प्रस्तावित नवीन हल्का नंबर क्रमशः 1 एवं 3 है। जिसमें ह.न. 58 के अंतर्गत मगरघटा एवं भोथली ग्राम तथा ह.न. 5 के अंतर्गत अमलेश्वर एवं खुड़मुड़ा ग्राम सम्मिलित हैं।


