छत्तीसगढ़ सराफा संघ के संरक्षक अवध कुमार ताम्रकार का निधन, धमधा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। स्वर्गीय दाऊ गोविंद प्रसाद के ज्येष्ठ सुपुत्र अवध कुमार ताम्रकार का आकस्मिक निधन रात्रि 1 बजे हो गया। वे 57 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार ताम्रकार मुक्तिधाम धमधा में 11 बजे किया जाएगा। वे श्री गोविंद प्रसाद अवध कुमार बर्तन व सोने चांदी के विक्रेता व गोविंद सरल फ्यूल के संस्थापक थे। साथ ही छत्तीसगढ़ सराफा संघ के संरक्षक व त्रिमूर्ति महामाया मंदिर के अध्यक्ष थे।

Exit mobile version