छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल खत्म: राजस्व मंत्री वर्मा से मुलाकात के बाद 11 दिनों से चल रहा प्रदर्शन समापत… लंबी चर्चा के बाद बनी सहमति

फोटो कैप्शन – राजनांदगांव में हड़ताल पर बैठे पटवारी (फाइल फोटो)

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 दिनों से चली आ रही पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद पटवारियों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि, पटवारियों की मांग पर सरकार के साथ सहमति बन गई है। हड़ताल खत्म होने के बाद आज से ही प्रदेशभर के पटवारी काम पर लौटेंगे।

हड़ताल खत्म होने की जानकारी खुद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मीडिया को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर चर्चा हुई है, जिसके बाद वो आज से अपनी हड़ताल को खत्म कर रहे हैं। वो आज से ही काम पर वापस लौट जायेंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि पटवारियों की मांगों सहमति बन गयी है। आपको बता दें कि पिछले 11 दिनों से प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर थे, जिसकी वजह से काम काफी प्रभावित हो रहा था।

ज्ञात हो कि 32 बिंदुओं को लेकर पटवारी प्रदर्शन कर रहे थे। पटवारियों से मुलाकात के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पहले भी मैंने बताया है की कोई बड़ी बात नहीं है, छोटी सी बात थी अब उस पर सहमति बन गई है और अब पटवारी संघ अपने काम पर वापस लौटेंगे। संसाधन भत्ता देने की मांग थी, जो पूर्ववर्ती सरकार ने कहा था इस पर बस नाराजगी थी। पहले भी चर्चा हुई थी पर सार्थक निर्णय नहीं आया था। अब सहमति बन गई।

Exit mobile version