भिलाई। दूर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमाक 30 इस्पात नगर रिसाली मे शनिवार की सुबह 5,30 बजे पीसीसी महासचिव जितेन्द्र साहू व रिसाली महापौर शशि अशोक सिन्हा वार्ड में पहुँच कर वार्ड का दौरा कर रहे है।वार्डवासियों से उनकी समस्याओ की जानकारी ले रहे है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड 30 इस्पात नगर रिसाली के पार्षद अनूप डे, ज़ोन 2 के अध्यक्ष अशोक सिन्हा, ज़ोन 5 के अध्यक्ष अमृत पाल टीटू, एल्डरमैन शीशिर साहू, सन्ध्या वर्मा ,सुरेन्द्र बाघमारे, प्रमोद चौधरी,जानकी रमैया, अजय मिस्रा, टूटन किरण नायडू, राकेश सिसोदिया, पूर्व पार्षद नरेश कोठारी, जिला सचिव अमनदीप सोढ़ी, जगदीश,, प्रेम साहू ,डी नारायण राव जगदीस जाकिर राकेश सिसोदिया, अहमद,मनीष साहु सहित इस्पात नगर रिसाली के आम जनता उपस्थित है।


