तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे छत्तीसगढ़ के नेता… PCC महामंत्री सुबोध हरितवाल बनाए गए AICC ऑब्जर्वर… लिस्ट में 10 नेताओं का नाम शामिल, देखिये

तेलंगाना चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल को तेलंगाना चुनाव में AICC ऑब्जर्वर बनाया गया है। सुबोध को जुबली हिल्स विधानसभा के लिए AICC आब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोहम्मद अजहरुद्दीन (पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान) और जुबली हिल्स से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

इस अवसर पर सुबोध हरितवाल ने कहा की पार्टी संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा उसे पूरी ऊर्जा के साथ निभाते हुए कार्य करने का प्रयास करूंगा । साथ ही इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल और मानिकराव ठाकरे जी का आभार व्यक्त किया।
तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव मतदान होगा। इस चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां लगातार अपने चुनाव प्रचार को मजबूत करने में जुटी हुई हैं।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए देश भर से कुल 10 नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है, जिसमें घौसयूद्दीन को अदिलाबड्स, रफीक, मो खुर्रम को महबुब नगर, फिरोज खान को जाहिरा बाद, फज़ल खान को मुशीराबाद, सुबोध को जुबली हिल्स, वासुदेव मूर्ति को वॉर रूम, वसंथ कविता जादचेरला, अन्जेनेयालू को नामपल्ली और जॉन वेस्ली को ज़हिराबाद का ऑब्जर्वर बनाया गया है।

Exit mobile version