रूंगटा R-1 फार्मेसी कॉलेज भिलाई में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे PCI एजुकेशन रेगुलेशन चेयरमैन डॉ. दीपेंद्र सिंह… सेमिनार में कहा- देश की सेहत संभालने सबसे जरूरी नब्ज़ हैं फार्मासिस्ट

भिलाई। फार्मेसी, शिक्षा और स्वास्थ्य का उभरता हुआ ऐसा केंद्र है, जहां सभी की नजरें केंद्रीत है। फार्मासिस्ट देश के लिए अहम रोल निभा रहे हैं। फार्मासिस्ट ने जहां देश को भयंकर महामारी से बाहर निकालने में सहयोग किया, वहीं कम्युनिटी हेल्थ में भी समाज के साथ मददगार बनकर डटे हैं। ये बातें फार्मेसी काउंसलि ऑफ इंडिया की एजुकेशन रेगुलेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. दीपेंद्र सिंह ने भावी फार्मासिस्ट से कहीं। वे मंगलवार को भिलाई के संतोष रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्टयूटिकल साइंए एंड रिसर्च में शुरू हुए नेशनल फार्मेसी वीक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फार्मेसी के छात्रों को इस फील्ड के जरिए समाज के साथ सीधे जुडऩे को सौभाग्य की बात कहा। उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए इस पेशे में दक्षता हासिल करने और एक स्किल्ड फार्मासिस्ट बनने की सीख भी दी।इस फील्ड में रिसर्च करने मोटिवेट किया।

60 लाख की ग्रांट
कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने विद्यार्थियों
को हमेशा अपने पेशे के प्रति वफादार रहने सीख दी। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जितना सम्मान डॉक्टरों को मिला है, उतने ही सम्मान के हकदार फार्मासिस्ट भी बने। यह वही फील्ड है, जिसके पेशेवरों से कोविड जैसी बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाई। फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एजाजुद्दीन ने विद्यार्थियों को इस फील्ड में रिसर्च के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हाल ही में आरसीईटी को मिली 60 लाख रुपए की डीएसटी ग्रांट की जानकारी भी दी।

छात्रों के बीच हुईं प्रतियोगिताएं
रूंगटा आर-1 फार्मेसी वीक के पहले दिन विद्यार्थियों ने कॉलेज को शानदार सजाया। हर तरफ गुब्बारों का डेकोरेशन के जरिए इस खास मौके को यादगार बनाया। पहले दिन विद्यार्थियों के लिए फार्मेसी की थीम पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, डिबेट और पोस्ट मेकिंग कॉम्पीटिशन कराया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, डॉ. एडविन एंथोनी, प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते, डॉ. नीमा एस बालन, आयुष्मान रॉय, कुशाग्र नागोरी, गिरिश साहू और कुलविंदर कौर ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। डॉ. मुकेश शर्मा ने मंच संचालन किया।

Exit mobile version