पीपरी होंगे नए ENC: भतपहरी को सरकार ने अचानक हटाया…सड़कों में गड्ढों और निर्माण की क्वालिटी को लेकर नप गए साहब By Yashwant Sahu - September 18, 2022 FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर: लगातार खराब सड़कों को लेकर मिल रही शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एक्शन लिया है. राज्य सरकार ने ईएनसी वीके भतपहरी को हटा दिया है. भतपहरी को मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है. वहीं के. के. पीपरी को ईएनसी की जिम्मेदारी मिली हैं.