दुर्ग में पीठाधीपति श्री शंकर भारती: जिस हनुमान मंदिर को तोड़ सड़क बनाना चाहता है PWD, वहां पहुंचे पीठाधीपति, मंदिर में पूजा-अर्चना कर आंदोलनकारी हिंदू नेताओं से की मुलाकात, प्रशासन के लिए ये नसीहत

भिलाई। नेहरू नगर से पुलगांव चौक तक जारी सड़क चौड़ीकरण कार्य मे बस स्टैंड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़ने के प्रयास व भेदभाव किए जाने का मामला अब लगातार गर्माता जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे कर्नाटक मैसूर के पीठाधिपती परम पूज्य श्री शंकर भारती जी महास्वामी महराज को विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस मुद्दे की जानकारी देने पर स्वामी जी राजनांदगांव जाते हुए कुछ देर हनुमान मंदिर में रुककर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। आंदोलनकारी हिंदू संगठन के नेताओं का हौसला बढ़ाया तथा प्रशासन के लिए विकास के नाम केवल हिंदुओ का अहित न होने की नसीहत दिया।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद नेताओं ने महासवामी का स्वागत किया जिसमें जिला अध्यक्ष संजय उमक, सर्व हिंदू समाज के संयोजक अमर चंद सुराना, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, गजेंद्र यादव,सुश्री ज्योति शर्मा, दिनेश पाटिल प्रमोद बाघ सहित बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदू समाज के नेताओं का कहना है कि, सड़क चौड़ीकरण मे पक्षपात पूर्ण निर्माण कार्य के मुद्दे को लेकर भाजपा सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। निरंतर आंदोलन कर प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। किंतु प्रशासन द्वारा केवल प्राचीन हनुमान मंदिर को मार्ग चौड़ीकरण में बाधक मानकर एकतरफा तोड़ने पर तुली हुई।

यही नहीं मालवीय नगर स्थित मंदिर को तो दूसरी तरफ शिफ्ट भी कर दिया गया है। बस स्टैंड स्थित एक छोटा हनुमान मंदिर को तोड़ भी दिया गया और अब बड़े प्राचीन हनुमान मंदिर को हटाने की तैयारी की जा रही है।

जबकि डिवाइडर की दूसरी तरफ चर्च को बचाने टेढ़ा -मेढा नाली बनाकर मुख्य सड़क को सकरा कर दिया गया है। इसी भेदभाव पूर्ण कार्य को लेकर भाजपा संगठन ने खुलकर खिलाफत किया था जिसके बाद सर्व हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व हिंदू युवा मंच अपने अपने तरीके से लगातार मुखर होकर आंदोलन कर रही है।

इसी क्रम मे आज छत्तीसगढ़ प्रवास मे निकले कर्नाटक मैसूर से पधारे पीठाधिपती श्री श्री शंकर भारती जी महास्वामी जी ने राजनांदगांव जाते हुए कुछ देर रुककर प्राचीन हनुमान मंदिर में संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन व पूजा अर्चना कर सभी आंदोलनकारी विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठन के नेताओ को धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने व विकास कार्यों में समानता पूर्वक निर्माण को लेकर प्रशासन के समक्ष मजबूती से बात रखने की नसीहत दिया।

इस अवसर पर विश्व परिषद नेताओ ने महास्वामी श्री श्री शंकर जी महराज जी को अब तक हुए आंदोलन व संघर्ष की जानकारी दिया इस अवसर पर विश्व हिन्दू व सर्व हिंदू समाज के देशदीपक सिंह, ठाकुर निहाल, पंडित देवव्रत गुरुजी, अपूर्व राजपूत,के के वर्मा, आर के श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, रघुवीर सिंह साहू संतोष तिवारी, आशीष यादव, दिनेश वर्मा, विकास जैन, मनोज शर्मा, मुकेश तिवारी, दिनेश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Exit mobile version