Job चाहिए तो आ जाइए प्लेसमेंट कैंप में…कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर इंजीनियर के लिए वैकेंसी, दुर्ग-भिलाई वालों के लिए सुनहरा मौका

  • 11 नवम्बर को 75 पदों के लिए होगा रोजगार कैंप का आयोजन
  • 15 नवम्बर को ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए भी दुर्ग में होगा प्लेसमेंट कैंप

दुर्ग। दुर्ग भिलाई के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। 11 और 15 नवंबर को दुर्ग में रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित हितग्राही एवं जिले के अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए संकल्प परियोजना के तहत प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग (छ.ग.) में दिनांक 11 नवंबर 2022 को समय 10.30 बजे से किया जाएगा।

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का नियोजक विनायक जॉब कंसल्टेंट, रायपुर है जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर के 5 पद, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के 3 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 10 पद, एचआर एग्जीक्यूटिव के 5 पद, रिक्रूटर के 5 पद, कंसल्टेंट के 5 पद, अकाउंटेंट के 6 पद, चार्टर्ड अकाउंटेंट के 3 पद, सिविल इंजीनियर के 5 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 5 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 5 पद, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के 3 पद, आईटी इंजीनियर (एचएन) के 4 पद, केमिस्ट के 5 पद, सुपरवाइजर के 3 पद, एवं फिटर के 3 पद पर नियुक्ति की जाएगी।

इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक,छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर देखा जा सकता हैं।

15 नवम्बर को गोवेर्मेंट ITI दुर्ग में भी प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
दुर्ग संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उत्तीर्ण (एस.सी. व्ही. टी. एवं एन.सी.व्ही.टी.) प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुजुकी मोटर, गुजरात हंसलपुर प्लांट (बेचाराजी) एवं कलपतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, (केपीटीएल), धमतरी रोड रायपुर द्वारा 15 नवंबर 2022 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

जिनमें फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमोबाइल ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल इत्यादि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के मूल दस्तावेजों एवं सत्यापित छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शर्मनाक हरकत का VIDEO: पेट्रोल पंप पर लड़की ने...

डेस्क। कुछ महिलाएं, महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाएं जानबूझकर हंगामा करती हैं और झूठे...

वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने...

दुर्ग। सांसद विजय बघेल ने आज वैशाली नगर विधानसभा के तीन मंडलों में जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा निकाले। कैम्प मंडल वैशाली नगर मंडल सुपेला मंडल...

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के...

दो सटोरी गिरफ्तार: Durg पुलिस ने Raid मार कर...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नेवई थाना क्षेत्र से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ रंगे हाथों...

ट्रेंडिंग