रायपुर में इंटर स्कूल कराते चैंपियनशिप में रिसाली के खिलाड़ियों ने मारी बाजी… 3 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मैडल जीत बढ़ाया शहर का मान

रायपुर, रिसाली। राजधानी रायपुर के रामनगर कोटा के एक निजी स्कूल में इंटर स्कूल कराते प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 13 और 14 अप्रैल को हुआ। जिसमें दुर्ग जिले के रिसाली के एक कराटे ट्रेनिंग क्लास के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कवर्धा, बालोद बाजार, राजनंदगांव, बेमेतरा और रायपुर के 520 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। जिसमें PHOENIX SHITO-RYU कराते क्लास रिसाली के बच्चों ने भाग लिया और दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मैडल जीता। इस क्लास में अभिषेक कुमार द्वारा रिसाली में स्थित परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर में प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके संरक्षक एवं देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन है और कराते प्रशिक्षक अभिषेक कुमार है।

इन छात्रों ने जीता मैडल :-

Exit mobile version