दुर्ग में PM आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस का दावा आपत्ति का अंतिम प्रकाशन पात्र-अपात्र की लिस्ट तैयार… प्रथम किश्त देने के बाद अलॉटमेंट के लिए करवाना होगा पंजीयन… 24 जुलाई को लॉटरी

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची तैयारी किया गया है। आपत्ति दावा प्रकाशन नगर पालिक निगम, द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक “मोर मकान-मोर आस” अंतर्गत, अंतिम पात्र/अपात्र की सूची तैयार किया गया है। आपत्ति दावा का अंतिम प्रकासन मोर मकान-मोर आस अंतर्गत आपत्ति दावा की प्रक्रिया के संपादन पश्चात अंतिम पात्र/अपात्र की सूची प्रकाशित की जा चुकी है। इस सूची को विभागीय वेबसाईड www.municipalcoporationdurg.in में देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है।

अंतिम पात्र/अपात्र की सूची आपत्ति दावा हेतु जारी किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची का आपत्ति दावा के लिए अंतिम प्रकाशन,प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची का आपत्ति दावा के लिए अंतिम प्रकाशन,सूची को विभागीय वेबसाईड में देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है। जिन- जिन परिवारों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जा चुका है किंतु उन्होने आबंटन पत्र प्राप्त नही किया है ऐसे परिवारो से महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अनुरोध किया है कि अपना आबंटन पत्र डाटा सेंटर, सेन्ट्रल लाईब्रेरी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से प्राप्त कर लेवे।

पात्र हितग्राहियों से अनुरोध है कि प्रथम किश्त की राशि जमा कर भवन आबंटन हेतु पंजीयन करावे। जिन हितग्राहियों द्वारा दिनांक 23 जुलाई 24 तक राशि जमा की जाती है उनका ड्रा 24 जुलाई 24 को डेटा सेंटर में निकाला जावेगा। माँ कर्मा सोसाइटी में 108 मकान भी पूर्णता की और है जिनमे लाइट एवं पानी की व्यस्था निगम द्वारा की जा चुकी है।अतः हितग्राहियों से अपेक्षा है कि गणपति विहार बोरसी एवं माँ कर्मा बोरसी में शहर की विकसित कॉलोनी में अपना घर ले सकते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...