छत्तीसगढ़ में PM मोदी: 7 को आएंगे राजधानी रायपुर… तैयारियों को लेकर दुर्ग भाजपा की बैठक आज; सांसद विजय और सरोज समेत जुटेंगे सभी भाजपा के नेता

दुर्ग। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आने वाले है। आगामी 07 जुलाई 2023 को रायपुर में उनका दौरा है। इसकी तैयारियों को लेकर दुर्ग जिला भाजपा की आवश्यक बैठक रविवार को होनी है। जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय एवं लोकसभा सांसद विजय बघेल की विशेष उपस्थिति और जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में 2 जुलाई को दोहपर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय, दुर्ग में होगी।

इस बैठक में जिला समन्वय समिति के सदस्यगण, जिला भाजपा पदाधिकारी / पूर्व विधायक / मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी / मंडल भाजपा अध्यक्ष एवं महामंत्री / सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री / प्रकोष्ठों जिला संयोजक / नगरीय निकायों के नेता प्रतिपक्ष / जिला पंचायत सदस्य / नगरीय निकायों के पार्षद मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version