PM मोदी की मां हीराबेन की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में भर्ती कराया गया अस्पताल में

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) की बुधवार को तबीयत अचानक खराब हो गई. गंभीर हालत में उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके इलाज के लिए सीनियर डॉक्टरों की कई टीमें लगी हैं. उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल की है. जून में ही हीराबेन मोदी 100 साल की हुई थीं. अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक बेहद भावुक ब्लॉग लिखा था. 

…जब पीएम मोदी ने मां के 100वें जन्मदिन पर लिखा था ब्लॉग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘आज मैं अपनी खुशी, अपना सौभाग्य, आप सबसे साझा करना चाहता हूँ. मेरी मां, आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. यानी उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते. यानी 2022 एक ऐसा वर्ष है, जब मेरी मां का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है.’

मां के जन्मदिन पर पीएम के परिवार ने लगाए थे 100 पेड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था, ‘पिछले ही हफ्ते मेरे भतीजे ने गांधीनगर से मां के कुछ वीडियो भेजे हैं. घर पर सोसायटी के कुछ नौजवान लड़के आए हैं, पिताजी की तस्वीर कुर्सी पर रखी है, भजन कीर्तन चल रहा है और मां मगन होकर भजन गा रही हैं, मंजीरा बजा रही हैं. मां आज भी वैसी ही हैं. शरीर की ऊर्जा भले कम हो गई है लेकिन मन की ऊर्जा यथावत है. वैसे हमारे यहां जन्मदिन मनाने की कोई परंपरा नहीं रही है लेकिन परिवार में जो नई पीढ़ी के बच्चे हैं उन्होंने पिताजी के जन्मशती वर्ष में इस बार 100 पेड़ लगाए हैं.’

बिजी शेड्यूल में पीएम मोदी निकालते हैं मां के लिए वक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां से मिलने के लिए वक्त जरूर निकाल देते हैं. वह सालभर में एक बार जरूर मां से मिलने अपने घर जाते हैं. गांधीनगर में पीएम मोदी का परिवार रहता है. पीएम की मां हीराबेन के साथ तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.

Exit mobile version