भिलाई। गृहमंत्री के हिदायत के बाद दुर्ग पुलिस ने जिले भर में चल रहे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई किया है। जिसमें आबकारी 51, जुआ 84 और प्रतिबंधात्मक धाराओं में 35 आरोपी लोगों को पकड़ा है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब, कबाड़, सट्टा पट्टी, नगदी रकम बरामद किया है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी, जिले के थाना चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई गई। इसके तहत पुलिस ने भिलाईनगर, दुर्ग, छावनी,धमधा में आबकारी, सट्टा, जुआ और प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की गई। जिले में पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत 11 आरोपियों, सट्टा के प्रकरण में 73 पर कार्रवाई किया है। पुलिस ने थाना व चौकियों से कुल 170 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किया है।