शांति से निकाय चुनाव कराने पुलिस की कार्रवाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 4 बदमाश जिला बदर

बिलासपुर. नगरीय निकाय चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाशों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, मैडी राव सहित 4 आरोपियों काे जिलाबदर किया गया है। एसपी के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने इन अपराधियों को तत्काल जिला छोड़ने का आदेश दिया है।

बदमाशों के खिलाफ थानों में जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो, चोरी, गुंडागर्दी, पैसों की अवैध वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए लगातार सख्ती की जा रही है। इस दौरान जिले में गुंडे-बदमाशों और समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version