नशे के सौदागरों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा: 5 हजार से ज्यादा टेबलेट के साथ 2 अरेस्ट…बरगद पेड़ के पास खड़े होकर खपा रहे थे नशीली दवा

भिलाई। नशे का अवैध कारोबार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। मोहन नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने परिजात कालोनी ब्लाक नंबर 5 ई तालपुरी निवासी जसपाल उर्फ सोनू सिंह, तकिया पारा दुर्ग सोहेल सोलंकी को ओव्हर ब्रिज के नीचे बरदत पेड के पास से पकड़ा गया।

आरोपियों के पास से पुलिस ने खाकी रंग के कार्टून में नशीली टेबलेट, कैप्सूल लेकर बैठे थे। पुलिस को दोनों आरोपियों से नशे का 5385 नग टेबलेट 11 हजार 488 रुपए और कैप्सूल 36 बाक्स कुल 5184 कैप्सूल की कीमत 33, 696 रुपए है। बरामद नशे का सामान कुल 45 हजार 184 रुपए आंकी गई है। आरोपियों द्वारा लंबे समय से नशे का कारोबार चला रहे थे।

Exit mobile version