भिलाई। दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शराब तस्करी करने वालों को पकड़ा है। साथ में एक ट्रक और एक पिकअप वाहन शराब भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि गोवा ब्रांड की 500 से ज्यादा पेटी शराब पुलिस ने जब्त किया है। सूत्रों ने बताया कि, धमधा पुलिस को एक खबर मिली थी कि शराब की अवैध तस्करी हो रही है। शराब एमपी से भिलाई लाई जा रही है। पुलिस की टीम एक्टिव हुई। अलग-अलग जगहों में चेक प्वाइंट बनाया गया और धमधा में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शराब की दोनों गाड़ियों को जब्त किया। भारी मात्रा में मिली शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 35 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी धमधा सोमेश सिंह बघेल और टीम ने यह शराब जब्त की है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी, अवैध शराब और धमधा थाना लाई गई है। धमधा पुलिस के द्वारा शराब सहित ट्रक एवं एक पिकअप वाहन जप्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि शराब को भिलाई-दुर्ग में लाया जा रहा था। जहां से खपाने की तैयारी थी। फिलहाल इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। कैंप इलाके में रहने वाले पुराने शराब कोचियों के लिए इसे लाया जा रहा था। 18नंबर रोड में अब भी शराब की अवैध बिक्री होती है। ऐसे कई कोचिए है, जिनके लिए इस तरह एमपी से शराब की खेप लाई जाती है। फिलहाल कल इसका खुलासा होना बाकी है।