भिलाई। गणेश विसर्जन के दिन शिवनाथ नदी तट पर हुए हत्या के मामले में आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर उनका जुलुस निकाला है। आपको बता दें, इस मामले में पुलिस ने 9 लड़कों को गिरफ्तार किया है। आश्चर्य की बात ये है कि, गिरफ्तार आरोपियों में 6 आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने तीनो आरोपियों का रविवार रात छावनी क्षेत्र में जुलूस निकाला और उठक बैठक करवाया।
देखिये ग्राउंड रिपोर्ट :-
क्या है पूरा मामला?
शिवनाथ नदी में विसर्जन के दौरान दुर्ग के ग्रीन चौक निवासी राहुल साहू, पिता जयकरण साहू उम्र 21 साल की भिलाई से आए कुछ लड़कों ने हत्या कर दी थी। हत्या पुलगांव थाना अंतर्गत शिवनाथ नदी घाट के पास गणेश विसर्जन के दौरान हुई। राहुल साहू ग्रीन चौक और भिलाई के आरोपी भिलाई से गणेश प्रतिमा लेकर विसर्जित करने गए थे। वहीं पर चाय दुकान में पैर में चाय गिर जाने के विवाद में भिलाई से आए लड़कों ने राहुल को चाकू मार दिया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद समाज में दिखा गुस्सा
इस वारदात के बाद पूरे साहू समाज में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में 50 से अधिक छावनी क्षेत्र के लड़कों को उठाया और पूछताछ शुरू की। इसके बाद राहुल के भाई राधे साहू ने जिन 9 आरोपियों की पहचान की, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 6 को नाबालिग होने के चलते बैरक भेज दिया गया। वहीं तीन बालिग आरोपियों का पूरे पावर हाउस मार्केट में जुलूस निकाला गया।