Bhilai Times

चोरी की आदत ने चोर को फिर से पहुंचा दिया जेल: दुकान का ताला तोड़कर लाखों का मोबाइल और सामान किया पार, पुलिस ने दो दिन में ही कर दिया खुलासा…

चोरी की आदत ने चोर को फिर से पहुंचा दिया जेल: दुकान का ताला तोड़कर लाखों का मोबाइल और सामान किया पार, पुलिस ने दो दिन में ही कर दिया खुलासा…

भिलाई। जेल से छुटते ही मोबाइल दुकान में चोरी करने का प्लान बनाकर पार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि नेशनल हाइवे में स्थित मोहन मोबाइल व जनरल स्टोर्स की दुकान है। जिसके संचालक उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई 3 निवासी रमेश कुमार क्षैतिजा है।

संचालक ने 23 मई को शिकायत किया था कि रोज की भांति घटना की रात भी दुकान में ताला जड़कर वापस घर चले गए। वापस अगले दिन दुकान खोलकर भीतर प्रवेश करने पर काउंटर से 41 मोबाइल, मोबाइल ऐसेसरीज गायब मिला।

अज्ञात चोर ने छत के टिन शीट को तोड़कर दुकान में चोरी करने की जानकारी हुई। टीम ने जब दुकान के भीतर लगे सीसी कैमरे को खंगालने पर पता चला कि युवक दुकान का मोबाइल पार करते दिख रहा है। जिसका फुटेज लेकर पुलिस आरोपी का शिनाख्त करने पहुंची। तब पता चला कि युवक ग्लैक्सी चौक भिलाई-3 निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू 34 वर्ष है।

आरोपी के पास से पुलिस ने 41 नग मोबाइल विभिन्न कंपनियों का जप्त किया। मोबाईल ऐसेसरीज की मिला जिसकी कीमत करीब 7.50 लाख रूपये होना बताया गया। एएसपी संजय कुमार ध्रुव, सीएसपी विश्वास चंद्राकर, डीएसपी क्राइम नसर सिदद्की के मार्गदर्शन में भिलाई तीन निरीक्षक मनीष शर्मा, सउनि गोरखनाथ हरिचंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह , आरक्षक कृष्णा सिंह , एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा , आरक्षक अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मढरिया , रिंकू सोनी , एवन बन्छोर , अनिल सिंह , विजय शुक्ला की टीम बनाई गई थी।

टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसी कैमरा समेत संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ भी किया था। टीम को मुखबिर ने सूचना दिया तब जाकर आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया। इस बड़ी चोरी का खुलासा हो पाया।


Related Articles