जशपुर। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, जशपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, जिससे जनता को यातायात नियमों के महत्व के बारे में जानकारी मिल सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। इसी कड़ी में बिना हेलमेट वाहन चलाने पर पांच पुलिस कर्मियों पर चालानी कार्रवाई की गई।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों, ओवर स्पीडिंग, और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत अब तक 1961 मामलों में 11 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा, पांच पुलिस कर्मियों पर भी बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए चालान किया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे ओवर स्पीड या मोडिफाइड सायलेंशर वाले वाहन देखे तो उसकी तस्वीर खींच कर पुलिस को सूचित करें, ताकि इस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस कर्मचारियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है और इस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के तहत जशपुर पुलिस ने 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक 90 मामलों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों को न्यायालय में पेश कर 5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। साथ ही, यातायात नियमों के उल्लंघन में 220 मामले बिना हेलमेट, 135 मामले बिना सीट बेल्ट और 1495 अन्य उल्लंघनों के लिए दर्ज किए गए हैं। जशपुर पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे इन प्रयासों से सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है और नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।