भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग पुलिस ने सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने दो जगह छापेमारी की कार्रवाई की, जहां से कुल 25000 रुपए जब्त किए गए है।

गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस की ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के साथ-साथ ऑफलाइन सट्टा के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार गुर्गों को पकड़ा जा रहा है। उनके पास से लाखों की सट्टा पट्टी और नगद रकम जब्त किए जा रहे हैं।


