छत्तीसगढ़ में पुलिस वालों पर लगा युवक के साथ मारपीट करने का आरोप: रायपुर के गुढ़ियारी में शिवमहापुराण कथा के दौरान हुआ कांड; देखिए वायरल वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। गुढ़ियारी क्षेत्र के दही हांडी में शिवमहापुराण कथा के दौरान कांड हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिसवालों ने मिलकर एक बाउंसर की पिटाई कर दी है। इस पूरे घटना को कई लोगों ने अपने-अपने कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

10 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक युवक की पुलिसकर्मी पिटाई करते हुए दिख रहे है।

देखिए वीडियो;

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को गुढ़ियारी में आयोजित शिवमहापुराण कथा वाचन का अंतिम दिन था। कथा में भीड़ भी काफी थी। भीड़ के दौरान बाउंसर वीआईपी गेट में व्यवस्था को बिगाड़ रहा था।

इस बीच जब लाइन डीएसपी तिवारी मौके पर पहुंचे तो बाउंसर उनसे भी धक्का मुक्की करने लगा। ये देख वहां मौजूद पुलिस के अन्य कर्मचारियों ने बाउंसर की जमकर पिटाई कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाउंसर के करतूत की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और बाउंसर को अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस की तरफ से बाउंसर के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाउंसर को समझाइश के बाद जाने दे दिया गया है।

Exit mobile version