भिलाई टाउनशिप में अगले पांच दिन बिजली कटौती, जानिए किस दिन कहां बंद रहेगी बिजली

भिलाई। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ऐनुअल मेंटेनेंस का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते टाउनशिप के अलग-अलग सेक्टर में अलग अलग समय पर 2 से 7 दिसंबर तक 5 दिन बिजली की कटौती की जाएगी।

बीएसपी के मुताबिक, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने वार्षिक रखरखाव योजना के तहत साल 2024-25 के विद्युत मेंटेनेंस का शेड्यूल दे दिया है। इसके तहत अलग अलग दिन पर अलग-अलग सेक्टर की बिजली का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वहां की बिजली बंद रखी जाएगी।

बीएसपी प्रबंधन ने बताया कि यह मेंटेनेंस कार्य ब्रेकडाउन को कम करने सिस्टम की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। नवंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच एचटी सिस्टम को सही रखने के लिए टाउनशिप के अलग- अलग स्थानों में शटडाउन करके मेंटेनेंस का कार्य किया जाता है।

जाने किस दिन कहां बंद रहेगी बिजली

  • 2 दिसंबर 2024 को जेएलएन (सेक्टर 9) हॉस्पिटल के कुछ क्षेत्र
  • 3 दिसंबर 2024 को खुर्सीपार जोन 2 और जोन तीन
  • 4 दिसंबर 2024 को जेएलएन हॉस्पिटल का कुछ क्षेत्र, सेक्टर 6, 9, रूआबांधा और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • 5 दिसंबर 2024 को टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर 5, सेक्टर 6 का एक तिहाई भाग, सेक्टर 5 और टीए बिल्डिंग
  • 6 दिसंबर 2024 को सेक्टर 6 का एक तिहाई भाग, सेक्टर 2 का आधा हिस्सा, बीएमडीसी व रसियन कॉम्प्लेक्स
  • 7 दिसंबर 2024 को मरोदा व रिसाली सेक्टर
Exit mobile version