भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के तहत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव कार्य 2024-2025 के तहत टाउनशिप में विद्युत सिस्टम का मेंटेनेंस किया जा रहा है। यह कार्य ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

नवंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न हिस्सों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस दौरान सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी, ओवरहेड लाइनों का मेंटेनेंस, ट्रांसफार्मर की ओवरहालिंग, पिन बदलना, लाइटनिंग अरेस्टर और डिस्क इंसुलेटर के काम किए जाएंगे।
यह मेंटेनेंस कार्य 19 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। इस दौरान निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी:
- 19 नवंबर 2024: रूआबांधा और रिसाली सेक्टर
- 20 नवंबर 2024: डायरेक्टर बंगला और सेक्टर-9
- 21 नवंबर 2024: सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा
- 22 नवंबर 2024: सेक्टर-01
- 23 नवंबर 2024: सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा और बीएमडीसी के कुछ क्षेत्र
इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक बाधित रहेगी। नगर सेवाएँ विभाग ने संबंधित क्षेत्रों के निवासियों से इस मेंटेनेंस कार्य में सहयोग की अपील की है।