राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा प्रगति नगर… लाइव प्रसारण के साथ हुआ सुंदरकांड का पाठ

भिलाई। अयोध्या में 22 जनवरी को राम भगवन की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कड़ी में रिसाली के प्रगतिनगर वार्ड 23 भी अयोध्या की तरह भक्तिमय हो गया। हनुमान जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा प्रगति नगर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या द्वारा हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रदर्शन किया गया साथ ही पंडित संतोष तिवारी के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। जिसमें समस्त प्रगति नगर वासी झूम उठे। सभी श्री राम के जयकारों से प्रगति नगर गूंज उठा जिसके पश्चात भोग भंडारे का वितरण किया गया वह सभी प्रगति नगर वासियों ने भोग ग्रहण कर श्री राम की जयकार के साथ कार्यक्रम का समापन किया। जिसमें मुख्य रूप से पार्षद धर्मेंद्र भगत श्री हनुमान जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीकांत राहटगांवर रमाशंकर सिंह टी बालकृष्ण विवेकानंद पांडे एल जी गुप्ता त्रिभुवन पांडे मंजू लता पांडे शीला प्रकाश डॉक्टर सोनाली चक्रवर्ती स्मिता रहाड़ागांवकर लक्ष्मी नायर नामदेव बारस्कर हरीश बारस्कर रवि शेखर ललिता मिश्रा वह समस्त प्रगति नगर वासी सम्मिलित रहे।

Exit mobile version