भिलाई पब्लिक स्कूल में प्री-स्कूल ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन… कॉलेज ग्रेजुएट की तरह ब्लैक कोर्ट और हैट पहन स्टूडेंट्स हुए उत्साहित

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल में शुक्रवार 28 मार्च 2025 को को प्री-स्कूल ग्रेजुएशन डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस खास दिन पर स्कूल में छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन के पहले महत्वपूर्ण शिक्षा पड़ाव को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया। समारोह में स्कूल के डायरेक्टर एच.पी.एस. उप्पल, प्रिंसिपल हरविंदर कौर उप्पल, रमन उप्पल, हेड मिस्ट्रीस बेथसेबा रानी, ऑफिस हेड मीना देशमुख समेत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।

ब्लैक कोर्ट और हैट पहन बच्चें दिखे उत्साहित
समारोह की शुरुआत बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसमें डांस, संगीत, और नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इन सांस्कृतिक आयोजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह के दौरान, बच्चों को कॉलेज ग्रेजुएट स्टूडेंट्स की तरह ब्लैक कोर्ट और हैट पहनाया गया। इस दिन के महत्व को देखते हुए, प्रिंसिपल हरविंदर कौर उप्पल ने बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने बच्चों को अपने सपनों का पीछा करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

ग्रेजुएशन डे समारोह का उद्देश्य
स्कूल डायरेक्टर HPS उप्पल ने बताया कि, ग्रेजुएशन डे समारोह का महत्व केवल एक शिक्षा पड़ाव के रूप में नहीं, बल्कि बच्चों को उनके भविष्य के लिए उत्साहित और प्रेरित करने के लिए भी है। यह दिन बच्चों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, जहां वे अपने पहले शिक्षा चरण को पार करके आगे बढ़ते हैं। इस तरह के दिन स्कूल में बच्चों को न केवल अकादमिक तौर पर, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सशक्त बनाने में मदद करते हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह भी
समारोह में पुरस्कार वितरण भी किया गया, जिसमें बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकगण और सहायक कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्री-स्कूल ग्रेजुएशन डे समारोह बच्चों को अपने आगामी जीवन के लिए तैयार करता है। स्कूल के इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य के लिए और भी उत्साहित और प्रेरित होते हैं।

Exit mobile version