बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की करंट लगने से जान चली गई। मृतका, सरिता केंवट, प्रसव के लिए अपने मायके आई हुई थीं। जानकारी के अनुसार, सरिता पानी भरने के बाद टुल्लू पंप को उठाने का प्रयास कर रही थीं, तभी वह करंट की चपेट में आ गईं। परिजन तुरंत सरिता को सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। सरिता तीसरी बार मां बनने वाली थीं, उनके पहले से दो बेटियां हैं। उनके पति श्रवण केंवट कोलकाता में कार्यरत हैं, और इस हादसे ने उनके परिवार में गहरा शोक पैदा कर दिया है। इस दुखद घटना ने यह स्पष्ट किया है कि घरों में बिजली के उपकरणों का उपयोग करते समय सावधानी बरतना कितना आवश्यक है। समाज को इस तरह की दुर्घटनाओं से सीख लेकर सुरक्षित तरीके से काम करने की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।


