CG -हड़ताल पे गए कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज: DA-HRA बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी… GAD ने लिखा पत्र… पढ़िए डिप्टी सेक्रेटरी ने क्या लिखा है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में DA-HRA आंदोलन को लेकर हड़ताल पर गये शिक्षकों और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी एचओडी, कमिश्नर, कलेक्टरों को इस बाबत निर्देश दिया है कि वो नियमानुसान कार्रवाई करें।

आपको बता दे की केंद्र सरकार के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ते के लिए राज्य के पांच लाख से ज्यादा कर्मचारी व शिक्षक पांच दिन से हड़ताल पर रहे। 29 जुलाई को हड़ताल का पांचवां व अंतिम दिन था। इधर, राज्य सरकार हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।

अपने पूर्व परिपत्र का हवाला देते हुए जीएडी ने लिखा है कि 25 जुलाई से कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर कई कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में पूर्व निर्धारित परिपत्र के अनुरूप कार्रवाई की जाये।

Exit mobile version