भिलाई। नेशनल हाईवे पर दो औ फ्लाईओवर बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. यातायात पुलिस ने खुर्सीपार गेट और सिरसा गेट पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाया है. जिला स्तरीय सड़क सुरक्ष समिति में इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजा गया है. यदि इन दोनों चौक पर भी फ्लाईओवर का निर्माण हो जाता है तो नेहरू नगर से रायपुर सिर्फ 30 मिनट में तय कर ली जाएगी.

अभी खुर्सीपार और सिरसा गेट नौक पर लगने वाले जाम के चलते रायपुर पहुंचने में करीब 45 मिनट का समय लगता है. दो और फ्लाईओवर बनने से लोगों के समय और इंधन की बचत होगी. इसके अलावा हादसे में भी कमी आएगी.
केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है : सतीश ठाकुर
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा, खुर्सीपार और सिरसा गेट पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति में चर्चा के बाद यह प्रस्ताव भेजा गया है. फ्लाईओवर बन जाने से यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी. राहगीरों को इसका फायदा मिलेगा.