भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दो विधानसभा वैशाली नगर एवं भिलाई नगर के 409 मतदान केन्द्रों में 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। आयुक्त के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रो की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत आने वाले वैशाली नगर एवं भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के 409 मतदान केन्द्रों में सफाई, पीने का पानी, सुविधाजनक रैम्प, प्रकाश की व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, छांव हेतु अस्थाई शेड, शौचालय, निस्तार पानी की व्यवस्था करने के निर्देश जोन आयुक्तो को दिए हैं। सभी जोन आयुक्त अपने जोन क्षेत्र में आने वाले बुथो की व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं। मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक प्रचार-प्रसार प्रतिबंध होने का सूचक लगाया जा रहा है।
दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के वृद्ध मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वृद्ध जनों के सहयोग हेतु एन. एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट एण्ड गाइड के स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी। ऐसे वोटरों को कतर से मुक्त रखते हुए मतदान हेतु वरीयता प्रदान किया जाएगा। दृष्टिबाधित वोटर के सहयोग हेतु निर्वाचन आयोग के नियमानुसार उन्हें अपने साथ एक साथी ले जाने की अनुमति होगी दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के लिए मतदान की व्यवस्था भवन के भुतल पर किया जाएगा।