भिलाई में रामनवमी के लिए जोरो से चल रही तैयारी: हुडको में हुई बैठक…हॉस्पिटल सेक्टर और हुडको से निकलेगी शोभायात्रा

भिलाई। श्री राम जन्म उत्सव समिति पिछले क वर्षों से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालती हैं। इस बार पश्चिम प्रखंड के 101 मंदिरों से ध्वज निकाले जाएगा। जिसके लिए श्री राम जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ता तैयारी में लग चूके है जगह जगह बैठक ली जा रही है।

आज श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडे की अगुवाई और जिला नेत‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ृत्व के आह्रवान पर पश्चिम प्रखंड अध्यक्ष तिलक राज यादव द्वारा आगामी 10 अप्रैल को होने वाली रामनवमी की भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई l यह बैठक पश्चिम प्रखंड के वार्ड क्रमांक 69, और 70 मे स्थित हुडको विकास जन चेतना मंच पर बैठक आयोजित की गई l इस बैठक में मुख्य रूप से मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं ध्वजवाहक की उपस्थिति रही l

वार्ड क्रमांक 69 हॉस्पिटल सेक्टर से वहाँ के पूर्व पार्षद एवं पूर्व एमआईसी सदस्य कामिल रॉबर्ट के मार्गदर्शन में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी l इसी तरह वार्ड क्रमांक 70 हुडको से प्रखंड के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद दिनेश यादव के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली जाएगी l यह यात्रा सामाजिक संगठनों एवं पूजा समितियों के सहयोग से हनुमान अखाड़ा हुडको से सहयोग लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी l

बैठक में आगामी 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि के दिन हिंदू नव वर्ष को संपूर्ण जनमानस तक पहुंचाने एवं घरों पर दीप जलाकर भगवा झंडा लगाकर बड़े हर्ष के साथ मनाने का निर्णय लिया गया l

इस बैठक में मुख्य रूप से जिले के मंत्री कामिल रॉबर्ट, महामंत्री दिनेश यादव, श्याम मालेकर, पूर्व पार्षद सुलेखा खटी, सीमा कनौजिया, सविता सिंह, आराधना यादव, विनय घनशाला, राकेश तिवारी, मधु हरपाल, आयुष यादव, नचिकेत, सागर, कुणाल, शैलेंद्र मस्के, देवेंद्र पोहाने, प्रमोद, भास्कर देवनाथ, दिवाकर, और बड़ी संख्या में ध्वजवाहक उपस्थित थे l

Exit mobile version