Bhilai Times

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू: चुनाव के संचालन के लिए नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी की हुई नियुक्ति

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू: चुनाव के संचालन के लिए नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी की हुई नियुक्ति

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्वीप, आदर्श आचार संहिता, कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, सम्पत्ति विरूपण, मतदान दल,मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, माईकोआब्जवर का गठन, मीडिया प्रमाणणन अनुवीक्षण समिति, पेड न्यूज, वितरण/वापसी केन्द्र मे लाईट, गाईक, शमियाना, अवकाश स्वीकृति,स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, प्रेक्षको, रोक्टर अधिकारियो,

उडन दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम,बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा फोटो मतदाता पर्ची वितरण, सेक्टर/रूट चार्ज, मतदान दलो की रवानगी एवं सकुशल वापसी, फ्लाईग स्क्वार्ड, स्थाई निगरानी समिति का गठन,चिकित्सा व्यवस्था, डाक मतपत्र एवं सर्विस वोटर हेतु ई.टी.पी.बी.एस. तथा निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाणपत्र, वेबकास्टिंग, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति प्रशिक्षण, आई कार्ड जारी करना, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, आई कार्ड जारी करना, विडियोग्राफी, कन्ट्रोल रूम/ सहायता केन्द्र, व्यय प्रेक्षक, लेखांकन दल, वीडियो निगरानी दल, कम्प्यूटर, स्कैनर,प्रिंटर, फोटोकापी मशीन आदि की व्यवस्था हेतु कुल 33 नोडल अधिकारी तथा 133 सहायक नोडल अधिकारियो की नियुक्ति कर दी है।


Related Articles