भिलाई में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल के लिए तैयारी शुरू… पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण; पार्किंग से लेकर सभी जरुरी चीजों पर हुई चर्चा

भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 जुलाई गुरुवार से अंतराष्ट्रीय कथावाचक पंदिर प्रदीप मिश्रा की कथा आयोजित है। कथा स्थल में पंडाल का काम जोरो-शोरो से हो रहा है। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में राइवर को पुलिस के अधिकारीयों ने कथा स्थल का निरिक्षण किया। जिसमें पार्किंग से लेकर तमाम विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान भिलाई नगर सिटी सिटी सुखनंदन राठौर, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, भिलाई नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राज कुमार लहरे समेत अन्य मौजूद रहे। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह संग अधिकारियों ने एक-एक चीज का निरीक्षण किया। लोगों के बैठने से लेकर पार्किंग स्टैंड के रुपरेखा को लेकर चर्चा की गई। उम्मदी है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। 25 जुलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा शुरू होगी। जयंती स्टेडियम में पंडाल आकार लेने लगा है।