रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है। वो राजधानी रायपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेगी। जानकारी के मुताबिक 26 और 27 अक्टूबर को वो दिन तक रायपुर में रहेगी।
वो इस दौरान नया रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन और एनआईटी भी जायेंगी। अभी राष्ट्रपति के दौरे का मिनट टू मिनट नहीं आया है। शासन स्तर पर राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी शुरू हो गयी है।
छत्तीसगढ़ आएंगे मोदी
वहीं आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। जहां पर मोदी बिरसा मुंडा की जयंती में शिरकत करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस आयोजन के लिए अलग-अलग स्तर पर तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आयोजन को भव्य रूप दिया जा सके। पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी।