CG – शादी का झांसा और रेप: नाबालिग को अकेला पाकर पहले लिया झांसे में… फिर शादी करूंगा बोल के किया दुष्कर्म… अब आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को अकेला पाकर पहले लिया झांसे में, फिर शादी करूंगा बोल के किया दुष्कर्म

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग को अकेला पाकर आरोपी ने रेप किया था। साथ ही शादी का झांसा भी दिया। पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 15 वर्षीय लड़की अपने घर से भागकर अंबिकापुर चली गई। बस स्टैंड पर उसे अकेली पाकर रजत ठठेर नाम के युवक ने उसे अपने झांसे में लिया। उसने नाबालिग से शादी का वादा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इधर परिजनों ने भी बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। हरकत में आई पुलिस ने अंबिकापुर से बच्ची को बरामद किया और उसके बयान के आधार पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

Exit mobile version