फिर एक बार छत्तीसगढ़ आएंगे प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी: 40 दिनों में दूसरा दौरा… इस जिले में सरकारी कार्यक्रम के बाद आम सभा को करेंगे संबोधित; केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने आज लिया जायजा

  • इसके पहले PM मोदी 7 जुलाई को रायपुर पहुंचे थे
  • रायगढ़ में आम सभा को 17 अगस्त को करेंगे संबोधित

रायगढ़। प्रदेश में कुछ महीनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर बड़े नेताओं का सूबे में आना जाना बढ़ गया है। आलम ये है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे है। इस बार वे रायगढ़ में आम सभा को 17 अगस्त को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि, PM मोदी 7 जुलाई को रायपुर पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ के भाजपा चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज PM मोदी की तैयारियों का जायजा लेने रायगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति एवं विधानसभा समन्वय समिति की बैठक ली।उन्होंने कोंडातराई सभास्थल का मुआयना भी किया। मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी एनटीपीसी और एसईसीएल के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। अभी तक PM मोदी के रायगढ़ प्रवास का मिनट टू मिनट प्रोग्राम जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version